दोआबा न्यूज़लाइन
मोहाली: आय से अधिक संपत्ति मामले में आज मोहाली कोर्ट ने पूर्व मंत्री व सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया का रिमांड बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार मोहाली कोर्ट में आज विजिलेंस ने कहा कि मजीठिया उनके साथ जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें अन्य राज्यों में भी लेकर जाना पड़ेगा। इसलिए विजिलेंस ने उनकी रिमांड बढ़ने की मांग कोर्ट के सामने रखी। कोर्ट ने मजीठिया की 4 दिन की रिमांड बढ़ा दी है।
अब मजीठिया की कोर्ट में अगली पेशी रविवार 6 जुलाई को होगी। कोर्ट ने विजिलेंस ब्यूरो की मांग पर 4 दिन की रिमांड दे दी।
अकाली नेता मजीठिया की मोहाली कोर्ट में पेशी, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब विजिलेंस द्वारा शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। जिलेंस ने कोर्ट से मजीठिया का पुलिस रिमांड मांगा था। जहां कोर्ट ने मजीठिया को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
मोहाली कोर्ट के बाहर आज मजीठिया की पेशी की वजह से आसपास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था, क्योंकि कोर्ट के बाहर SAD कार्यकर्ता उनकी गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें कि बीते दिन आय से अधिक संपत्ति मामले में अमृतसर स्थित मजीठिया के घर पर विजिलेंस की छापेमारी के बाद टीम उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी।
अमृतसर: Breaking News: बुरे फंसे ये अकाली नेता, घर पर रेड के बाद हुई गिरफ्तारी
शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि आज सुबह पहले विजिलेंस की टीम ने बिक्रम मजीठिया के अमृतसर स्थित निवास स्थान पर दबिश की और उसके बाद टीम उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मजीठिया की गिरफ्तारी आय से अधिक संपत्ति के केस में विजिलेंस द्वारा की गई है। कहा जा रहा है कि विजिलेंस की टीम मजीठिया को अमृतसर से गिरफ्तार करने के बाद मोहाली ले गई है। जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। छापामारी दौरान टीम ने उनके घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरियां और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
https://www.facebook.com/share/v/18SL1C6UB6/

अकाली नेता विक्रम मजीठिया के घर पर विजिलेंस की Raid
अकाली नेता विक्रम मजीठिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 15 अधिकारियों की एक टीम ने मजीठिया के अमृतसर में ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास पर छापामारी की है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने बिक्रम मजीठिया के घर समेत अमृतसर में कुल 9 ठिकानों पर रेड की है। पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस के एसएसपी लखबीर सिंह स्वयं मजीठिया के घर पर मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि यह रेड नशे को लेकर की गई है। अमृतसर में 9 ठिकानों पर छापेमारी अभी चल रही है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि मजीठिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है। इस रेड का एक वीडियो भी बिक्रम मजीठिया ने जारी किया है, जिसमें वह अधिकारियों के साथ बहस करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मजीठिया की पत्नी गनीव कौर भी घर पर ही हैं। मजीठिया की पत्नी का आरोप है कि विजिलेंस के अधिकारी जबरदस्ती उनके घर में घुसे और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे।