दोआबा न्यूज़लाइन
पटियालाः पंजाब के पटियाला से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पटियाला-संगरूर सड़क पर गांव चन्नों के एक प्राइवेट कंपनी ऑर्बिट की चलती बस में आग लग गई। घटना के दौरान बस में 20 से 25 सवारियां मौजूद थी। हालांकि सभी सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद देखते ही पूरी बस आग की चपेट में आग गई। घटना में पूरी बस जलकर खाक हो गई है।

हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि जलती बस में से आग के बड़े गोले और काला धुआं तेजी से उठता दिख रहा है। घटना में बस का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है। हादसे की वजह फिलहाल बस में तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
वहीं हादसे के बाद आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।