दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर नगर निगम के कर्मचारियों को 10-11 जनवरी को शनिवर और रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी काम पर आना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो केजरीवाल के जालंधर दौरे को लेकर ये फैसला किया गया है। इस संबंध में नगर निगम जालंधर ने एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। जारी आदेश में साफ कहा गया है कि 10 और 11 जनवरी को शनिवार-रविवार होने के बावजूद निगम कर्मचारियों को दफ्तर और फील्ड में ड्यूटी देनी होगी। जिसके चलते आज CM मान-केजरीवाल जालंधर पहुंच सकते हैं।

वहीं आदेश में यह भी साफ कहा गया है कि इन 2 दिनों में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना स्टेशन नहीं छोड़ेगा। बताया गया है कि सीएम मान और AAP सुप्रीमो केजरीवाल इन 2 दिन जालंधर दौरे पर रहेंगे और शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दिनों CM किन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे या कहां पर सार्वजनिक रैली करेंगे।
बताते चलें कि AAP सुप्रीमो केजरीवाल और सीएम भगवंत मान का 2 दिन में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले 8 जनवरी को सीएम और अरविंदर केजरीवाल लवली यूनिवर्सिटी पहुंचे थे और युद्ध नशे विरुद्ध के दूसरे पड़ाव की शुरुआत की थी।