दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर आज शहर में एक बड़ा नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ जालंधर से शुरू होगा और एस.डी. कॉलेज-भारत सोडा फैक्ट्री-रेलवे रोड-मंडी फत्तनगंज-गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन-मिलाप चौक-फगवाड़ा गेट-शहीद भगत सिंह चौक-पंज पीर चौक-खिंगरा गेट-गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर-माई हीरा गेट-भगवान वाल्मीक गेट-पटेल चौक-सब्जी मंडी चौक-जेल चौक-बस्ती अड्डा चौक-भगवान वाल्मीक चौक (ज्योति चौक)-रैनाक बाजार-मिलाप चौक होता हुआ गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन पर खत्म होगा।
इस नगर कीर्तन में भक्तों की भारी आमद को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की ओर से 02/01/2026 (09.00 AM 3 10.00 PM) को नगर कीर्तन के उक्त रूट पर निम्नलिखित पॉइंट्स/क्रॉसिंग से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है:
ट्रैफिक डायवर्जन :
- मदन फिल्लौर मिल चौक, 2. अलास्का चौक, 3. टी-पॉइंट रेलवे स्टेशन, 4. एकहरी पुली दमोरिया ब्रिज, 5. किशनपुरा चौक/रेलवे गेट, 6. दोआबा चौक/रेलवे गेट, 7. पटेल चौक, 8. वर्कशॉप चौक, 9. कपूरथला चौक, 10. चिक-चिक चौक, 11. लक्ष्मी नारायण मंदिर टर्न, 12. फुटबॉल चौक, 13. टी. पॉइंट शक्ति नगर, 14. नकोदर चेक, 15. स्काईलार्क चौक, 16. प्रीत होटल टर्न, 17. मखदूमपुरा गली (फुल्लांवाला चौक), 18. प्लाज़ा चौक, 19. कंपनी बाग चौक (PNB चौक), 20. मिलाप चौक, 21. शास्त्री मार्केट चौक।
वहीं पुलिस प्रशासन ने आज के दिन गाड़ी चलाने वालों/आम लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नगर कीर्तन के रास्ते के बजाय दूसरे लिंक रास्तों का इस्तेमाल करके सहयोग करें। इस बारे में ज़्यादा जानकारी और मदद के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।