दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने जेल से बाहर निकलते ही विधानसभा में बोलते हुए जालंधर सेंट्रल हलके में खलबली मचा दी है। अभी कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद रमन अरोड़ा शहर में फिर से एक्टिव होना शुरू हो गए हैं। बीते मंगलवार को वह पंजाब विधानसभा के सेशन में भी दिखाई दिए, जहां उन्होंने भगवंत मान सरकार द्वारा जालंधर को दिए गए 58 क्लीनिकों की खूब तारीफ की।
विधायक को विधानसभा में बोलते हुए देखकर उनके हलके में भारी हलचल मच गई कि इस तरह तो वह आने वाले दिनों में पहले की तरह दोबारा अपने हलके में एक्टिव हो जाएंगे। यह चर्चा खासकर आप के उन कौंसलरों के बीच है जिन्हें रमन अरोड़ा आप में लेकर आए थे, उनके चेहरों पर भी चिंता भी देखी जा रही है। यह चिंता इस बात की है क्योंकि जब रमन अरोड़ा के खिलाफ विजिलेंस तथा पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार मामले में केस दर्ज किए गए थे तो उन्होंने अरोड़ा के हक में एक बार भी आवाज नहीं उठाई थी।
उन्हें तब शायद ऐसा लगा था कि अब रमन अरोड़ा की पार्टी से छुट्टी हो जाएगी, इसलिए उन्हें उनसे किसी रह का कोई रिश्ता रखने की जरूरत नहीं है। हालांकि बलबीर सिंह बिट्टू को सीनियर डिप्टी मेयर बनाने तथा उन्हें आप में लाने में रमन अरोड़ा की बड़ी भूमिका थी। लेकिन अब रमन अरोड़ा को एक्टिव देख और सरकार तथा पार्टी द्वारा तरह उनके खिलाफ किसी भी तरह को लेकर वह बड़ी असमंजस में पड़े गए हैं क्योंकि रमन अरोड़ा के मौजूदा हालात यह बात साफ कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में वह अपने हलके जालंधर सेंट्रल में एक नए अंदाज में नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
हालांकि अभी जालंधर सेंट्रल हलके के जीते हुए सभी आप कौंसलर तथा अन्य पार्टी नेता और वर्कर पार्टी द्वारा हलके के इंचार्ज नियुक्त किए गए नितिन कोहली के साथ चल रहे हैं और हलके में होने वाले सभी विकास कार्य भी कोहली द्वारा करवाए जा रहे हैं। देखा यह भी जा रहा है कि विधानसभा में एंट्री संबंधी सोशल मीडिया पर रमन अरोड़ा की सोशल मीडिया तथा अपने फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट पर आप के नेताओं तथा वर्करों के कई तरह के कमेंट्स देखने को मिले।
अब यह बड़ा सवाल लोगों के दिमाग में चल रहा है कि क्या विधायक अरोड़ा जालंधर सेंट्रल हलके में पहले की तरह लोगों के बीच बतौर विधायक देखे जाते हैं या फिर पूरी कमान हलका इंचार्ज नितिन कोहली के पास ही रहती है। हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा और अब इस पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।