दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : शहर में ऐसी घटनाएं हो रही है, जहां लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। ऐसा ही एक मामला दसूहा क्षेत्र में देखने को मिला
जहां लगभग दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों से भरी एक निजी बस पर धावा बोल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बदमाश बाइकों पर सवार थे, पहले उन्होंने सड़क के बीचों-बीच बस को रोका और फिर बस में तोड़फोड़ की। बस में एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था, बदमाशों ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्री दहशत में भागने लगे। लोगों और यात्रियों ने पुलिस पर सवालियां निशान उठाये। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं आम नागरिकों की सुरक्षा कहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।