दोआबा न्यूजलाइन
पंजाब/हिमाचल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 9 सितम्बर को आपदा से जूझ रहे पंजाब और हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीएम पहले दिल्ली से विमान में पठानकोट एयरबेस पहुंचे, जिसके बाद हेलिकॉप्टर से हिमाचल के लिए रवाना हो गए। अब वे हेलिकॉप्टर से हिमाचल के आपदा से जूझ रहे जिलों कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां वे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और राज्य के अधिकारियों के साथ धर्मशाला में बैठक करेंगे। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। बैठक में आपदा से जुड़ी एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें आपदा से हुए नुकसान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। वहीं इस दौरान हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे।
वहीं सीएम सुक्खू ने खुद धर्मशाला जाकर PM मोदी के आने से पहले तैयारियों का जायजा लिया। वहीं इसके बाद पीएम मोदी शाम को पंजाब डोरे पर निकल जाएंगे। बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे पीएम गुरदासपुर के टिब्बरी इलाके में बाढ़ में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।
वहीं पंजाब सरकार ने पीएम मोदी के दौरे से पहले ही केंद्र से 80 हजार करोड़ रुपए की मांग की है। वहीं हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा कि स्पेशल रिलीफ पैकेज दिया जाए ताकि आपदा प्रभावित लोगों कि मदद की जाए। मुख्यमंत्री सुक्खू प्रधानमंत्री को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे और हिमाचल को आपदा प्रभावित राज्य घोषित करने के साथ-साथ एक विशेष राहत पैकेज की मांग करेंगे।
बता दें की पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले 5 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी।