दोआबा न्यूज़लाइन
जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बीते दिन एक बड़ा हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जकार्ता में बीती दोपहर एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में करीब 22 लोगों की आग में जलकर मौत बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 15 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि यह हादसा राजधानी जकार्ता के एक व्यस्त कारोबारी इलाके में हुआ, जहां आग लगते ही आसपास के लोगों और ऑफिस कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की तेज लपटों और लगातार उठते धुएं से बचाव कार्य चलाना भी काफी मुश्किल हो गया था।
कहा यह भी जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी, वह टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का दफ्तर है। यह कंपनी माइनिग और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों के लिए ड्रोन सर्वे सेवाएं देती है।