दोआबा न्यूजलाइन
मंडी: हिमाचल में बीते काफी दिनों से तेज बारिश से राज्य के विभिन्न हिस्सों में जान-माल की भारी तबाही हुई है। इसी कड़ी में बीती देर रात मंडी में तेज बारिश के बाद बादल फटने से लोगों के घरों में पानी घुस गया। जानकारी के अनुसार मंडी के जेल रोड के साथ लगता नाला लोगों के लिए बीती रात आफत बनकर आया। नाले के पानी में भारी उफान आने से बीती देर रात मिटटी और गारे वाला पानी लोगों के घरों में घुस गया। जिससे 3 की मौत हो गयी है। हालांकि कई लोगों को आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकला गया। घटना देर रात 3 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बीती देर रात 3 बजे के करीब जेल रोड के साथ लगते नाले में बादल फटने से मलबे वाला पानी आ गया, जो कि वहां कई घरों में घुस गया। घटना के समय एक घर की निचली मंजिल में सो रहे 15 लोग अंदर घुसे मलबे में फंस गए। जिन्हें बाद में पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। कहा यह भी जा रहा है कि मंडी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 25 से ज्यादा गाड़ियों के मलबे में दबने की सूचना मिली है।
वहीं भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली फोरलेन 4 मील, 9 मील और दवाड़ा के पास रास्ता बंद हो गया है। वहीं दवाड़ा में फोरलेन का नामोनिशान तक मिट गया है। बता दें कि मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन भी लवांडी ब्रिज के पास लैंडस्लाइड के कारण बंद है। इसके बाद प्रशासन ने मंडी सब डिवीजन के सभी स्कूलों में आज छुट्टी कर दी है।