दोआबा न्यूजलाइन
फगवाड़ा: स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, डिजाइन एंड ऑटोमेशन, जीएनए यूनिवर्सिटी द्वारा “इंडस्ट्री 4.0 में उभरते रुझान और तकनीकें” विषय पर पांच दिवसीय कॉर्पोरेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग विशेषज्ञों, कॉर्पोरेट पेशेवरों और शैक्षणिक नेताओं ने भाग लिया और औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे तकनीकी परिवर्तनों पर चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीएनए यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति डॉ. हेमंत शर्मा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने विश्वविद्यालय की दृष्टि को रेखांकित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे उस संकल्प का प्रतीक है, जिसके तहत हम पेशेवरों को नवीनतम कौशल और ज्ञान से लैस करना चाहते हैं ताकि वे तेजी से बदलती औद्योगिक दुनिया में प्रासंगिक बने रह सकें।
माननीय चांसलर गुरदीप सिंह सिहरा ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उन्हें इन नवीनतम औद्योगिक रुझानों और तकनीकों से परिचित होने के लिए प्रेरित किया। ऐसे कार्यक्रम न केवल क्षमताओं को निखारते हैं, बल्कि भविष्य की वृद्धि के लिए सार्थक सहयोग का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं।”
वहीं डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन एकेडेमिक्स, ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की अकादमिक गंभीरता और परिणाम-उन्मुख दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “हमारी अकादमिक रूपरेखा नवीनतम औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से हमारा उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना ही नहीं, बल्कि उसे वास्तविक जीवन में लागू करने का आत्मविश्वास भी विकसित करना है।”
मुख्य वक्तव्य डॉ. सी. आर. त्रिपाठी, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, डिजाइन एंड ऑटोमेशन द्वारा दिया गया। उन्होंने CAD/CAM, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन जैसी कोर इंडस्ट्री 4.0 तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की, और बताया कि ये स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और सतत विकास को कैसे गति देती हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हीरो साइकिल्स लिमिटेड, रालसन इंडिया लिमिटेड, फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल, जीटीबी फाउंड्री, एंडेवर इंजीनियर्स, लक्ष्मी ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, स्पीडवेज़ रबर कंपनी, जीएस इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स, अमर इंजीनियरिंग एंड फाउंड्री वर्क्स, जीवीके मेटलफॉर्म्स प्रा. लि., शार्प चक्स एंड मशीन लिमिटेड, वीएसएपी एंड एसोसिएट्स, और क्यूट कॉटन सहित अनेक प्रतिष्ठित औद्योगिक संगठनों के पेशेवरों ने भाग लिया।
यह कॉर्पोरेट प्रशिक्षण कार्यक्रम सिद्धांत और व्यवहारिक ज्ञान का संतुलित समावेश रहा, जिसने प्रतिभागियों को वर्तमान और भविष्य की औद्योगिक चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान किए। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, डिजाइन एंड ऑटोमेशन जीएनए यूनिवर्सिटी सभी गणमान्य अतिथियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों और कॉर्पोरेट साझेदारों को उनके उत्साही समर्थन और सक्रिय भागीदारी के लिए हार्दिक धन्यवाद देता है, जिनकी बदौलत यह पहल एक भव्य सफलता बन सकी।