दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: अगर आप भी अपने मनोरंजन और कुछ अलग दिखने के लिए गूगल के नए AI टूल Gemini 2.5 Flash Image का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आगे जाकर आप किसी बड़ी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। इस संबंध में नागरिकों को जागरूक करने के लिए जालंधर देहात पुलिस ने वीडियो सन्देश से लोगों को इस APP का इस्तेमाल करने के लिए मना किया है।
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आज कल जो गूगल की Gemini App ट्रैंड में चल रही है, जिसे आप अपनी फोटो 3d करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वो आपके लिए आगे जाकर एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है। क्योंकि Gemini App की Term and condition में लिखा गया है कि वो आपकी फोटो ट्रेनिंग यूज़ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस APP के जरिए आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है,इसके साथ ही आपकी फोटो का गलत इस्तेमाल भी है, आपके साथ साइबर क्राइम और फ्रॉड तक हो सकता है। देहात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आप कोई भी Gemini App का इस्तेमाल ना करें ताकि आपके साथ कोई धोखा ना हो जाए।