दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर के विनय नगर इलाके में स्थित एक रबड़ फैक्ट्री में भयानक आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार विनय नगर में स्थित ए-वन रबड़ फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। इन आग की लपटों में फैक्ट्री के अंदर रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। लेकिन गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग की सूचना फैक्ट्री मालिक ने तुरंत दमकल विभाग को दी।
मिली जानकारी के अनुसार ए-वन रबड़ फैक्ट्री के अंदर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के बाद फैक्ट्री में आग धधक उठी, जिसने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। वहीं फैक्ट्री में रबड़ और अन्य ज्वलनशील सामान होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
वहीं आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काफी समय बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान इलाके को सुरक्षित रखने के लिए आसपास के लोगों को भी सतर्क किया गया, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।



