48 लाभपात्रियों के लिए 23 लाख 4 हज़ार रुपए की राशि जारी
दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: ज़िला सामाजिक सुरक्षा और स्त्री एंव बाल विकास विभाग ने गुरूवार को ज़िला स्तरीय स्पॉन्सरशिप दिवस संबंधी करवाए गए प्रोग्राम में डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बेसहारा और ज़रूरतमन्द बच्चों को मिशन वातसल्य स्कीम के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप के चैक बाँटे गए। इस योजना के अंतर्गत 48 लाभपात्रियों को प्रति महीना 4000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई, जिसके लिए कुल 23 लाख 4 हज़ार रुपए की राशि जारी की गई।
इस संबंधी यहां ज़िला प्रशासकीय काम्प्लेक्स में करवाए गए एक सादा समागम दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बच्चों को संबोधित करते उनको ज़िंदगी में सफलता हासिल करने के लिए सख़्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कहा कि सख़्त मेहनत के साथ ज़िंदगी में कोई भी स्थान प्राप्त किया जा सकता है।
DC ने बच्चों को सफलता हासिल करने के लिए सख़्त मेहनत करने के लिए किया प्रेरित
उन्होंने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा की महत्ता के बारे में बच्चों को पढ़-लिख कर आत्म-निर्भर बनने और दूसरों की मदद करने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मिशन वातसल्य योजना का उद्देश्य अपने माता- पिता या गार्डियन खो चुके बच्चों को सहायता एंव सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके कल्याण और शिक्षा को यकीनी बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत 0 से 18 साल तक के ऐसे बच्चे, जिनके माता- पिता की मौत हो गई हो या माता- पिता जानलेवा बीमारी का शिकार हों या वित्तीय एंव शारीरिक तौर पर बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हो या माता विधवा/ तलाकशुदा हो या बच्चे को परिवार ने बेसहारा छोड़ दिया हो या वह किसी रिश्तेदार के पास रहता हो, लाभ प्राप्त कर सकते है।
डीसी ने आगे बताया कि जस्टिस जुवेनाईल एक्ट 2015 अनुसार बेघर, प्राकृतिक आपदा के शिकार, बाल मज़दूरी, बाल विवाह के शिकार, तस्करी के साथ प्रभावित, दिव्यांग बच्चे या ऐसे बच्चे जो सड़क पर रहते हो, दुर्व्यवहार या शोषण का शिकार, एच.आई.वी. / एडज़ के साथ प्रभावित या पी.एम. केयरज़ स्कीम के अंतर्गत कवर बच्चे इस स्कीम अधीन वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं उन्होंने प्रोग्राम दौरान उपस्थित अधिकारियों और बच्चों के माँ-बाप एंव रिश्तेदारों को अपने संपर्क में आने वाले ऐसे बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों को इस स्कीम का लाभ दिलाने में सहयोग करने की अपील भी की। ज़िला प्रोग्राम अधिकारी मनजिन्दर सिंह ने स्पॉन्सरशिप स्कीम सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि एक परिवार के दो बच्चों को स्कीम का लाभ दिया का सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि और ज्यादा जानकारी और स्कीम का लाभ लेने के लिए दफ़्तर ज़िला प्रोग्राम अधिकारी, गांधी वनिता आश्रम, कपूरथला रोड जालंधर में पहुँच की जा सकती है। इस मौके सहायक कमिश्नर ( यूटी) सुनील फोगट, ज़िला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय भारती और अन्य अधिकारी मौजूद थे।