दोआबा न्यूजलाइन
खेल: एशिया कप का 17वें एडिशन चल रहा है। वहीं इस बार इतिहास में एशिया कप में 41 साल में पहली बार भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी। एशिया कप फाइनल कल रविवार (28 सितंबर) को दुबई में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में टकराएंगी। यह महामुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा।
जानकारी के अनुसार एशिया कप के ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया ने 2 बार पाकिस्तान को हराया। यह दोनों मैच दुबई में खेले गए थे। हालांकि भारत से दो बार हरने के बाद भी पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की और बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया।
बताते चलें कि एशिया कप पर टीम इंडिया 8 बार कब्जा कर चुकी है जबकि पाकिस्तान ने दो बार ये खिताब अपने नाम किया है। जानकारी के अनुसार भारत 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का सरताज बना है। जबकि पाकिस्तान अभी तक 2 बार साल 2000 और 2012 में इस टूर्नामेंट का चैंपियन बन चुका है। अब कल रविवार को देखना यह है कि कौन सी टीम एशिया कप पर कब्ज़ा कर पाती है।