दोआबा न्यूज़लाइन
नई दिल्ली/अम्मान: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार को 7 साल बाद दो दिन के दौरे पर जॉर्डन पहुंच गए हैं। जॉर्डन के अम्मान पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने आज एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। मिली जानकारी के अनुसार किंग अब्दुल्ला के निमंत्रण पर मोदी का यह दौरा हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी उनसे द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

PM मोदी की यह यात्रा भारत और जॉर्डन के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने पर हो रही है। इसी सिलसिले में आज वे 7 साल बाद जॉर्डन पहुंचे हैं। इससे पहले वे 2018 में एक ट्रांजिट विजिट के दौरान जॉर्डन में रुके थे।
बता दें कि भारत और जॉर्डन के बीच 1950 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे, जिसके 2025 में 75 साल पूरे हो गए हैं। मोदी इसी मौके पर जॉर्डन पहुंचे हैं। बता दें कि भारत, जॉर्डन का चौथा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है।