दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर में 30 दिसंबर को नगर निगम की वित्तीय एवं ठेका कमेटी (एफ एन्ड सी सी की सदस्य पार्षद कविता सेठ ने कहा है कि एफ एंड सीसी की बैठक में करीब 50 करोड रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सबसे बड़ा विज्ञापन का टेंडर पास कर दिया गया है जिससे नगर निगम को करीब 17 करोड रुपए की आमदनी होगी। इससे नगर निगम की आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होगी जिससे शहर में विकास कार्य तेजी से होंगे और शहर का कायाकल्प होगा।
कविता सेठ ने कहा कि वह मेयर वनीत धीर के नेतृत्व में शहर के विकास कार्य के प्रति वचनबद्ध हैं और एफ एंड सीसी के माध्यम से वह हमेशा शहर के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी देने में सहयोग करती रहेंगी। कविता सेठ ने यह भी कहा कि जितना ख्याल वह अपने वार्ड का रखती हैं एफ एंड सीसी की मेंबर होने के नाते वह शहर के प्रति भी वही सोच के साथ काम करती हैं। उन्होंने कहा कि मेयर वनीत धीर के नेतृत्व में सभी पार्षद एकजुट होकर शहर का विकास कार्य कर रहे हैं।