दोआबा न्यूजलाइन
खेल डेस्क : IPL 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार, 24 मार्च को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मैच में हर किसी की निगाहें ऋषभ पंत और केएल राहुल पर रहने वाली है। यह दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन का अपना पहला मैच पूर्व टीमों के खिलाफ खेलेंगे। पंत को इस सीजन एलएसजी ने 27 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को 14 करोड़ में खरीदा था। हालांकि राहुल आज का मैच खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।