Wednesday, September 10, 2025
Home पंजाब हिमाचल के बाद पंजाब पहुंचे PM Modi, बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए किया 1600 करोड़ का ऐलान

हिमाचल के बाद पंजाब पहुंचे PM Modi, बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए किया 1600 करोड़ का ऐलान

by Doaba News Line

पंजाब: पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पीएम मोदी ने 1600 करोड़ का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल के बाद पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। इसके बाद वह गुरदासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 19 किसानों, NDRF और SDRF की टीमों से बातचीत की।

इसके बाद पीएम की मंत्रियों और अधिकारियों से मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद पीएम ने पंजाब को 1600 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब की हर संभव मदद करेगी।

हिमाचल दौरे पर आए PM मोदी ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान, बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात

हिमाचल: हिमाचल दौरे के दौरान प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने अड्डा ग्रस्त जिलों का दौरा किया और उसके बाद धर्मशाला में राहत-बचाव बैठक में पहुंचे। यहां अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेजेंटेशन के जरिए बाढ़ और भूस्खलन से प्रदेश में हुए नुकसान की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भी पीएम के साथ वाली कुर्सी पर बैठे नजर आए। यहां बैठक के बाद पीएम ने हिमाचल को 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का भी ऐलान किया। गगल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने हिमाचली पारम्परिक व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया ।

वहीं इसके बाद इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी, कुल्लू और चंबा जिले के 18 बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी आपबीती सुनी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीएम सभी लोगों की समस्याएं काफी ध्यान से सुनते नजर आए। यहां पीएम ने 18 आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और एक साल की बच्ची निकिता को भी गोद में लेकर दुलार किया, जिसके माता-पिता की बादल फटने में मौत हो चुकी है।

You may also like

Leave a Comment