Thursday, October 30, 2025
Home क्राईम जालंधर पुलिस ने सुलझाया लाठी मार मोहल्ला फायरिंग केस, 4 दिन के रिमांड पर आरोपी

जालंधर पुलिस ने सुलझाया लाठी मार मोहल्ला फायरिंग केस, 4 दिन के रिमांड पर आरोपी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने बीते दिनों हुए लाठीमार मोहल्ला फायरिंग केस को सुलझाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस सम्बन्ध में एडीसीपी जालंधर, आकृति जैन , एसीपी नार्थ जालंधर अमर नाथ के निर्देशों के अनुसार इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8, कमिश्नरेट जालंधर द्वारा समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार, एसआई मेवा सिंह 1591, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8 को सिविल अस्पताल से सूचना मिली कि राहुल पुत्र तरसेम लाल, मकान नंबर 182, लाठीमार मोहल्ला, निवासी गोली लगने के कारण भर्ती हुआ है। इस पर एसआई मेवा सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहुल की बहन श्वेता पुत्री तरसेम लाल निवासी मकान नंबर 182 लाठीमार मोहल्ला के बयान दर्ज कर मुकदमा नंबर 184 दिनांक 06-08-2025 /पी 109,3(5) बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट थाना डिवीज़न नंबर 8 दर्ज रजिस्ट्रार किया।

वहीं पुलिस टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन पासवान पुत्र जसवंत पासवान निवासी मकान नंबर 2 गली नंबर बचिंत नगर और राघव मल्होत्रा पुत्र जोगिंदर कुमार निवासी मकान नंबर 145 शहीद भगत सिंह कॉलोनी दोनों निवासी जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमन पासवान के पास एक देसी पिस्तौल और 7.65 एमएम के 2 जिंदा कारतूस एक मैगजीन बरामद किए गए। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि घटना के समय कुलविंदर सिंह निवासी संजय गांधी नगर भी उनके साथ मौजूद था। इस मामले में कुलविंदर सिंह को दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अनुसार गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से पहले आरोपी अमन पासवान के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान उनसे गहन पूछताछ की जाएगी और उनपर अन्य अपराध कबूलने का दबाव बनाने का प्रयास किया जाएगा।

बताते चलें कि जालंधर नॉर्थ के अधीन आते लाठी मार मोहल्ला में 5 अगस्त को बाइक सवार बदमाशों ने दूध लेने खड़े युवक पर गोलियां चला दी। जिसमें से युवक को दो गोलियां लगी। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए जिसके बाद घायल हुए युवक को निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया।

You may also like

Leave a Comment