दोआबा न्यूजलाइन

पानीपत: हरियाणा के पानीपत के सिविल अस्पताल में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां सुबह एक जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि अस्पताल कि 5वीं मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर के रिकवरी रूम में एसी का कंप्रेशर फटने से जोरदार धमाका हुआ और फिर आग लग गई। घटना के बाद अस्पताल में मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद गनीमत यह रही कि घटना के समय रिकवरी रूम में कोई नहीं था, वरना जानी नुकसान भी हो सकता था। धमके के बाद आग लगने से पूरे अस्पताल में धुआं-धुआं हो गया। वहीं आग की सूचना पाकर दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। अस्पताल के फायरमैन ने पांच सिलेंडर से आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 11 लोग थे।