दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: शहर के फगवाड़ा गेट (श्रेणी 1) की 11 केवी अंडरग्राउंड डैमेज केबल को बदलने का कार्य कल किया जाएगा। जिसके चलते कल यानि शनिवार दिनांक 23-08-2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जिसके कारण प्रताप बाग, फगवाड़ा गेट, आवा मुहल्ला, रायजपुरा, चोहार बाग, रस्ता मुहल्ला, खोदिया मुहल्ला, सईदा गेट, खजुरा मुहल्ला, चोंक सूडा, शेखान बाजार, तल्ली मुहल्ला, मुहल्ला कोट पक्षियान आदि इलाकों की बिजली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे बंद रहेगी।
बता दें कि प्रताप बाग 66 केवी रेडियल सब स्टेशन बशीरपुरा पावर हाउस 11 केवी फीडर फगवाड़ा गेट (श्रेणी 1) की 11 केवी अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण इस फीडर का लोड अस्थायी रूप से 11 केवी फीडर पर डाल दिया गया था। इसके कारण प्रतापबाग फीडर पर अधिक लोड होने के कारण इस फीडर की सप्लाई सुचारू रूप से चलाने में काफी परेशानी आ रही थी। जिसके लिए अब 33,31,687/- रुपए का एस्टीमेट पास करके 11 केवी फीडर फगवाड़ा गेट की 11 केवी अंडरग्राउंड डैमेज केबल को बदलने का कार्य शुरू किया जा रहा है ताकि आने वाले गर्मियों के मौसम में उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई प्रदान की जा सके।
वहीं इस कार्य को करने के लिए कल यानि शनिवार दिनांक 23-08-2025 को रेडियल सब-स्टेशन से चलने वाला 11 केवी फीडर प्रतापबाग सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बंद रहेगा।