दोआबा न्यूजलाइन
लुधियाना: पंजाब में अलग-अलग जगह से बच्चों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के मामले आये दिन सामने आते ही रहते हैं। ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है जहां लुधियाना के रेलवे स्टेशन से एक मासूम बच्चे को अगवा कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के स्टेशन से अब एक सीसीटीवी वीडियो सामने आ रही है जिसमें दिख रहा है कि काले रंग का सूट पहने एक महिला बच्चे को गोद में उठाकर ले गई है। ये घटना 16 सितंबर रात सवा दो बजे की बताई जा रही है।

वहीं पुलिस को जानकारी देते हुए बच्ची की माँ महिला लालती देवी ने कहा कि वह अपने दो बच्चे राज सिंह और संस्कार सिंह के साथ ट्रेन के जरिए 16 सितंबर की रात लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रात ज्यादा हो गई थी जिस कारण वह बुकिंग खिड़की के नजदीक खुले आसमान के नीचे बिस्तर लगाकर सो गई। उसके पास ही एक महिला और पुरुष भी सो रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कहा यह भी जा रहा है कि उक्त महिला 16 सितंबर को रात करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पर दाखिल हुई। इसके बाद वह बुकिंग खिड़की के आस-पास ही अपने साथी के साथ घूमती रही। जिसके बाद रात करीब सवा 2 बजे उसने पास में ही सो रही महिला यात्री के साथ सोए बच्चे को उठाया और अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गई। पीड़ित महिला ने बतया कि वह गांव पलिया बुजुर्ग जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।
वहीं इस मामले में जीआरपी की जांच के अनुसार महिला और उसका साथी बच्चे को स्टेशन के बाहर बने शराब के ठेके की तरफ लेकर गए हैं। उसके बाद वह किसी ऑटो में बैठकर फरार हुए है। पुलिस आगे इस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा।