दोआबा न्यूजलाइन
कपूरथला : सूबे में हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगह पर नुकसान देखने को मिला, इसी कड़ी में कपूरथला में पूरे दिन की बारिश के कारण पुरानी सब्जी मंडी में एक बेहद पुरानी इमारत अचानक गिर गई। यह इमारत करीब 100 साल पुरानी थी। हादसे में इमारत के पास खड़े 2-3 बिजली के खंभे और तार भी टूट गए, जिससे पूरे इलाके की बिजली बंद हो गई। गनीमत रही कि यह इमारत देर रात करीब 3:30 बजे गिरी, जिस कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
गौरतलब है कि इमारत रात को गिरी जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। अगर यही घटना दिन को होती तो भारी भीड़ के कारण बड़ा नुक्सान हो सकता था। इसी के साथ निवासियों ने ने नगर निगम से मांग की है कि शहर में मौजूद पुरानी और जर्जर इमारतों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिराया जाए, ताकि ऐसी कोई बड़ी दुर्घटना भविष्य में न हो।