दोआबा न्यूजलाइन (क्राइम न्यूज)
कपूरथला : जालंधर के साथ लगते जिला कपूरथला से एक महिला को गोली मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार 2 बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने 4 राउंड फायर किए। जानकारों का कहना है कि महिला का पति और बेटा विदेश में रहता है , महिला अभी 1 महीना पहले ही विदेश से लौटी थी।
खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच चुकी थी और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था। बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुँच चुकी थी और सबूत जुटाने में लगी हुई है।
