दोआबा न्यूजलाइन
देश:I-Phone के चाहवान लोगों के लिए आज बड़ा ख़ुशी वाला दिन है क्योंकि आज से भारत के एप्पल स्टोर्स पर iPhone 17 सीरीज के फ़ोन बिकने शुरू हो गए हैं। 19 सितंबर यानी आज से स्टोर्स पर iPhone 17 सीरीज के फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यही वजह है कि दिल्ली हो या मुंबई Apple स्टोर्स के सुबह स्टोर खुलने से पहले ही ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। इस भीड़ से लोगों में iphone के क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है। iPhones को चाहने वाले इसके लेटेस्ट मॉडल को खरीदने के बेसब्री से आज सुबह दुकान खुलने का इंतजार कर रहे थे। वहीं आज दिल्ली और मुंबई में Apple स्टोर्स भी खास तौर पर सजाए गए हैं। बता दें कि भारत में ऐपल के फिलहाल कुल 4 स्टोर्स हैं।

वहीं मुंबई स्थित भारत के पहले Apple स्टोर की सजावट की फोटो तो खुद एप्पल के CEO Tim Cook ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। यह अपने आप में बड़ी बात है कि दुनिया भर में 535 ऐपल स्टोर्स हैं लेकिन Tim Cook ने X पर मुंबई के ऐपल स्टोर की फोटो ही पोस्ट की है।

यह दिखाता है कि Apple के लिए भारत कितनी जरूरी मार्केट है। अपने पोस्ट में Tim Cook ने लिखा है कि “वह कल का इंतजार नहीं कर सकते।” बता दें कि यह पोस्ट उन्होंने लगभग रात 12 बजे किया था।
आईफोन 17 सीरीज की कीमत
वहीं अगर बात करें आईफोन 17 सीरीज के फ़ोन कि तो ऐपल की वेबसाइट के अनुसार आईफोन 17 (256 जीबी) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। वहीं आईफोन 17 प्रो खरीदने के लिए आईफोन लवर्स को 1,34,900 रुपये कि शुरुआती कीमत अदा करनी होगी, जबकि प्रो मैक्स 1,49,900 रुपये से शुरू है। जबकि सबसे चर्चित आईफोन एयर की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होगी। वहीं आईफोन के चाहवानों को अपने पसंदीदा फ़ोन में ज्यादा स्टोरेज के लिए ज्यादा पैसे खर्चने होंगे।