क्या कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को तलाक के बाद मिलेगी अलीमोनी ? अफवाहों पर धनश्री के परिवार ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के परिवार ने उन दावों को खारिज कर दिया है कि कोरियोग्राफर ने अपने क्रिकेटर-पति युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद 60 करोड़ रुपये मांगे थे। शुक्रवार को धनश्री के परिवार के एक सदस्य ने एक बयान जारी किया और गुजारा भत्ता की रिपोर्ट को ‘बेबुनियाद’ बताया। कोरियोग्राफर के परिवार के सदस्य ने वायरल दावों पर निराशा जाहिर की और ऐसी बेबुनियादी खबरों को न फैलाने की बात कही। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि धनश्री वर्मा ने चहल से कभी भी कोई अलीमोनी नहीं मांगी है।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहें कई दिनों से चल रही थीं। लेकिन दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी। हालांकि, दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले पोस्ट ये इशारा कर रहे थे कि दोनों के रिश्ते में कुछ तो खटपट चल रही हैं। अब खबरे हैं कि 20 फरवरी, 2025 को मुंबई की एक अदालत में अपने तलाक को अंतिम रूप दिया।

तलाक की खबरों के बाद से अलीमोनी पर चर्चाएं तेज हो गई थीं। खबरें आईं कि धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर से 60 करोड़ की अलीमोनी की मांग की है। लेकिन इन खबरों के बाद कोरियोग्राफर के परिवार ने चुप्पी तोड़ी है। परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘हम बेबुनियाद दावों से बेहद नाराज हैं। जो गुजारा भत्ता की राशि (अलीमोनी) के बारे में अफ़वाए फैलाई जा रही हैं। मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं, ऐसी कोई राशि कभी नहीं मांगी गई और न ही पेश की गई है’।

Related posts

Delhi-Mumbai हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दोनों परिसर खाली कर ली गई तलाशी

Daily Horoscope : धनु राशि बालों के शिक्षा व प्रतियोगिता में बन रहे हैं सफलता के योग , विदेश से भी मिल सकता है शुभ समाचार

Daily Horoscope : आज इस राशि बालों को व्यवसाय में नए अवसर मिलने की सम्भावना