Maniac गाने में अश्लीलता के मामले में सिंगर Yo Yo Honey को राहत, कोर्ट ने खारिज की याचिका

एंटरटेनमेंट डेस्क : पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह को भला कौन नहीं जानता। हाल ही में उनका एक लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग मैनिएक रिलीज किया गया था, जिसने सफलता हासिल की और एक तरह यो यो का कमबैक भी कराया। लेकिन सक्सेस के साथ-साथ हनी सिंह के मैनिएक गीत को लेकर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था और इसमें अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा। इसको लेकर एक शिकायतकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यो यो हनी सिंह को राहत दी है।

यो यो हनीं सिंह अब पूरी तरह से कमबैक कर चुके हैं और मैनिएक ने इसमें अहम योगदान हासिल किया। इस गीत को यो यो हनी सिंह और भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है।जबकि बी टाउन एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपनी हॉटनेस से इस गाने में ग्लैमर्म का तड़का लगाया है। बता दें कि 22 फरवरी को इसे टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और अब तक मैनिएक पर 115 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Related posts

पंजाब भर में किसानों द्वारा डी.सी. दफ़्तरों के बाहर किया गया धरना प्रदर्शन

30 मार्च को रिलीज से पहले कहां मात खा गया ‘सिकंदर’?, साउथ के इस सुपरस्टार ने दी पटखनी

मुंबई नागपुर हाइवे पर सोनू सूद की पत्नी का हुआ भीषण एक्सीडेंट, कार की हुई ट्रक से भिड़ंत