महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन तो अदाकार राखी सावंत वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब

दोआबा न्यूज़लाईन

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले की जांच में अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत भी फंस गई हैं। उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है और 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर होने के लिए कहा है। राखी समय रैना के शो के एक एपिसोड में थीं, इसी वजह से महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें समन भेजा है। इस एपिसोड में आशीष सोलंकी, महीप सिंह, यशराज और बलराज घई भी थे। अब एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र साइबर सेल के समन पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है।

राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने समय रैना सहित बाकी लोगों को एक मौका देने की बात की थी। राखी भी समय रैना के इस शो के एक एपिसोड का हिस्सा रहीं हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें इसलिए ही समन भेजा है। अब इस समन पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वीडियो शेयर कर साफ-साफ शब्दों में कहा कि मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू किया है।

राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर रहा, ‘समन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तो, आप मुझे वीडियो कॉल कर लो, मैं आपको सारे सवाल के जवाब देने के लिए तैयार हूं कि मैं एक आर्टिस्ट हूं। मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू किया है बस और मैने तो किसी को गालियां भी नहीं दी, तो मुझे समन भेजना का मतलब भी नहीं है। जो रेप केसेस, 5-5,10-10 साल की, 90-90 साल की औरतों का पेंडिंग है, उसको पहले सॉल्व कीजिए….’

Related posts

शादी के एक साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Heeramandi फेम एक्ट्रेस? बहुत जल्द पहले बच्चे को देंगी जन्म

पंजाबी इंडस्ट्री के एक व्यक्ति के खिलाफ हिमांशी खुराना का बयान वायरल

क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के जन्मदिन पर किया बेटी के नाम का खुलासा