कलयुगी पिता , शक की वजह से तीन साल के बच्चे को पटरी पर फेंका

जानकारी के अनुसार नशे में धुत एक कलयुगी पिता ने अपने तीन साल के बेटे को रेल की पटरी पर फेंक दिया। बता दें कि बच्चे के ऊपर से मालगाड़ी का इंजन और तीन डिब्बे निकल जाने पर भी बच्चा बाल -बाल बच गया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार मालगाडी के लोको पायलट ने देखा कि किसी ने रेलवे ट्रैक पर बच्चे को मरने के लिए फेंका है। लोको पायलट ने गाडी की स्पीड कम करने के लिए गाडी की इमरजेंसी ब्रेक लगाई और गाड़ी रुक गई बाबजूद इसके बच्चे के ऊपर से मालगाड़ी का इंजन और तीन डिब्बे निकल गए और बच्चे को मामूली चोटें आ गईं। ड्राइवर ने जीआरपी से मिलकर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान राजू पुत्र राम फकीरे जिला गोंडा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके चार बच्चे है। तीन लड़कियां और एक लड़का। लड़का तीसरे नंबर पर है और उसे शक है कि लड़का उसका नहीं है इससे घर में भी विवाद रहता है।इसलिए वह लड़के को घर से मारने की नियत से लेकर निकला था।

Related posts

रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए अमृतसर-मडगांव के बीच चलाई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण देते हुए रेलकर्मी ने यात्री का खोया हैंडबैग लौटाया

सड़क परिवहन से कम लागत में सुरक्षित, समयबद्ध रेल परिवहन से बढ़ा व्यापारियों का विश्वास डोर-टू-डोर सेवा से बढ़ी सुविधा