पंजाब /लुधियाना (निजी संवाददाता): खबर लुधियाना की है जहाँ एक पिता ने नशे की हालत में तीन साल के बेटे को शक की वजह से मरने के लिए रेल की पटरी पर फेंक दिया। गनीमत यह रही की बच्चे के ऊपर से गाडी का इंजन और तीन डिब्बे निकल गए फिर भी बच्चा जिंदा बच गया ।
जानकारी के अनुसार नशे में धुत एक कलयुगी पिता ने अपने तीन साल के बेटे को रेल की पटरी पर फेंक दिया। बता दें कि बच्चे के ऊपर से मालगाड़ी का इंजन और तीन डिब्बे निकल जाने पर भी बच्चा बाल -बाल बच गया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार मालगाडी के लोको पायलट ने देखा कि किसी ने रेलवे ट्रैक पर बच्चे को मरने के लिए फेंका है। लोको पायलट ने गाडी की स्पीड कम करने के लिए गाडी की इमरजेंसी ब्रेक लगाई और गाड़ी रुक गई बाबजूद इसके बच्चे के ऊपर से मालगाड़ी का इंजन और तीन डिब्बे निकल गए और बच्चे को मामूली चोटें आ गईं। ड्राइवर ने जीआरपी से मिलकर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान राजू पुत्र राम फकीरे जिला गोंडा के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके चार बच्चे है। तीन लड़कियां और एक लड़का। लड़का तीसरे नंबर पर है और उसे शक है कि लड़का उसका नहीं है इससे घर में भी विवाद रहता है।इसलिए वह लड़के को घर से मारने की नियत से लेकर निकला था।