सिनेमाघरों में धाक जमाएगा ‘जाट’! Sunny Deol की एक्शन थ्रिलर का धांसू ट्रेलर आउट

एंटरटेन्मेंट डेस्क : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल बड़े पर्दे पर दमदार किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। सिनेमा लवर्स एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें रणदीप हुड्डा खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल करते हुए जाट का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मैत्री मूवी के बैनर तले बनी जाट फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और फिल्म की तमाम कास्ट मौजूद रही। हिंदी सिनेमा के चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में सनी पाजी का नाम शामिल है, जो किरदार की जरूरत को बखूबी पूरा करना जानते हैं। गदर 2 से उन्होंने साबित कर दिखाया था कि समय के साथ फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं कि जाट फिल्म के ट्रेलर में क्या खास देखने को मिला है।

जाट फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल हमेशा की तरह दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के विलेन का नाम राणातुंगा है, जिसका किरदार पॉपुलर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने निभाया है। उनका किरदार इस बार थोड़ा खूंखार है और पूरा गांव उनसे डरता है। पूरे गांव में उनका खौफ होता है। रणदीप ने विलेन के रोल में इंप्रेस किया है और उनके दमदार डायलॉग भी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

Related posts

शादी की 7वीं सालगिरह पर Sonam Kapoor ने लुटाया पति आनंद आहूजा पर प्यार

रामायण की दिखेगी पहली झलक, सेंसर बोर्ड ने पास किया टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो

Met Gala 2025 के असली महाराजा निकले दिलजीत दोसांझ, थीम से हटकर चुना लुक