दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग में एक और बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में 40 पूर्व और बाद के मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कड़ी निगरानी में पारदर्शी तरीके से की गई। सीपी जालंधर ने बताया कि यह कार्रवाई कमिश्नरेट जालंधर की ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा सभी कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद एबीएस फूड एंड बेवरेजेज, गांव रावली, जालंधर में की गई।
उन्होंने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 11 किलो 195 ग्राम चूरापोस्त, 2 किलो 266 ग्राम हेरोइन, 2 किलो 520 ग्राम गांजा और 10 ग्राम नशीला पाउडर शामिल है। नशीले पदार्थों को नष्ट करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जब्त नशीले पदार्थ किसी भी परिस्थिति में अवैध बाजार में न पहुंचे और भविष्य में उनका दुरुपयोग न हो।
यह अभियान डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन जयंत पुरी, एडीसीपी परमजीत सिंह और एसीपी पीबीआई (एनडीपीएस-नारकोटिक्स) संजय कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी निगरानी में चलाया गया। इस दौरान सीपी जालंधर ने कहा कि पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के नशा विरोधी अभियान और भी ज़ोर-शोर से जारी रहेंगे, ताकि जालंधर को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।