दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में आए दिन हालात बद से बत्तर हुए जा रहे हैं, चोरी, लूट और हत्या जैसी वारदातें आए दिन आम देखने को मिल रही हैं। ताजा मामला जालंधर- पठानकोट हाईवे पर स्थित पंजाबी बाग गांव से सामने आया है, जहां बीती देर रात 2 अज्ञात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम को अपना निशाना बनाया। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पंजाबी बाग गांव में दो अज्ञात बदमाशों ने PNB बैंक के एटीएम में घुसकर गैस कटर से एटीएम मशीन को काट दिया। आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने एटीएम में घुसकर सबसे पहले अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे डाल दिया, ताकि वह पहचान में न आ सकें। इसके बाद आरोपियों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटना शुरू किया।
वहीं घटना सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पहचान कर रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। मकसूदां थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।