फिल्म ”इमरजेंसी” पर बवाल, पंजाब के बाद इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में भी फिल्म का विरोध

दोआबा न्यूजलाईन

देश : एक्टर व BJP सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, पंजाब के बाद अब इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में भी फिल्म का विरोध देखने को मिला। बताते चले कि स्टार सिटी व्यू सिनेमाघर में फिल्म का शो चल रहा था, तभी वहां खालिस्तानी समर्थक घुस गए और भारत के खिलाफ नारे लगाने लगे। इस दौरान उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए। खालिस्तानी समर्थकों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की। जिसके कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पंजाब की अगर बात करें तो सिख समुदाय के लोग जमकर विरोध कर है, 17 जनवरी को सिनेमाघरों के बाहर संगठनों ने प्रदर्शन किया था। PVR ग्रुप के 70 से 80 थिएटरों पर ये फिल्म दिखाई जानी थी, विरोध के बाद इन थिएटरों पर फिल्म नहीं लगी। इसी के साथ सिख संगठनों का कहना है कि यह फिल्म पंजाब का माहौल खराब करने के लिए बनाई गई है।

गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस फिल्म के कारण सिख संगठनों में बेहद रोष है। जिसके कारण सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

इसी मामले में SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को फिल्म पर बैन लगाने के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में लिखा था कि ‘इमरजेंसी’ को पंजाब में बैन किया जाए। फिल्म में 1975 के आपातकाल के दौरान सिखों और उनके संघर्ष को जैसा दिखाया गया है, वह इतिहास से मेल नहीं खाता। फिल्म में सिखों के बलिदान और योगदान को नजरअंदाज किया गया। उन्हें नकारात्मक दिखाया गया है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने दो तस्कर किये गिरफ्तार, 50 ग्राम हेरोइन जब्त

CBSE स्कूल जल्द पूरा कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” का जालंधर में सिख जथेबंदियों ने किया विरोध