बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद कपल ने उठाया बड़ा कदम, पैपराजी को कह दी यह बड़ी बात

दोआबा न्यूज़लाईन

बॉलीवुड: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते दिनों हुए हमले के बाद सैफ और करीना ने परिवार की सुरक्षा को मद्देनजर रखते एक बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार कपल ने पैपराजी से अपने दोनों बेटों जेह और तैमूर की तस्वीरें न लेने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा है कि न ही कभी कहीं उनका पीछा करें या किसी जगह पर अप्रोच करें। हालाँकि सैफ पर हुए हमले के बाद कपल ने अपार्टमेंट की सिक्योरिटी बड़ा दी है।

बता दें कि बीती 16 जनवरी को सुबह सैफ और करीना के मुंबई में बांद्रा स्थित घर पर एक शख्स घुस आया और उसने सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया था। हमले में सैफ गंभीर घायल हो गए थे। लीलावती वती अस्पताल में उनका इलाज चला और डॉक्टर्स को उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी। हालांकि अब सैफ डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं। इस घटना के बाद पूरा पटौदी परिवार डरा हुआ महसूस कर रहा है।
इस घटना के बाद अब सैफ और करने ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेपराजी से बच्चों की पिक्चर्स न खींचने की बात कही है और न ही उन्हें कही फॉलो करने को कहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैफ और करीना के पीआर मैनेजर ने बीती शाम अपने खार स्थित दफ्तर में पैपराजी से मीटिंग की। मीटिंग के दौरान मैनेजर ने फोटोग्राफर्स से भी सैफ-करीना के घर के बाहर न रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही यह भी रिक्वेस्ट की कि सैफ या उनकी परिवार के घर में निकलते समय या वापस आते समय तस्वीरें न लें। पीआर मैनेजर ने पैपराजी को बताया कि अगर करीना और सैफ किसी इवेंट में शामिल होते हैं तो उनकी तस्वीरें ली जा सकती हैं।

Related posts

‘कौन बनेगा करोड़पति’ से चमकी जालंधर के कारपेंटर की जिंदगी, शो में जीती 50 लाख रुपये इनाम राशि

पंजाब में बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के लिए आगे आया ‘बॉलीवुड का खिलाड़ी’, 5 करोड़ की सहायता का किया ऐलान

सूफी गायक हंस राज हंस के घर गुंजी किलकारियां, बेटा नवराज और बहु अजित कौर बने माता-पिता