यूट्यूबर अरमान मालिक फिर बनने वाले हैं पिता, कृतिका ने सोशल मीडिया पर शेयर की Good News

दोआबा न्यूजलाइन

मनोरंजन: यूट्यूबर अरमान मालिक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर अरमान 5वीं बार पिता बनने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका मालिक दूसरी बार माँ बनने जा रही है। पत्नी पायल और कृतिका मलिक ने पोस्ट शेयर कर कृतिका की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है।

दरअसल काफी दिनों से मलिक परिवार में चल रहे तनाव के माहौल के बीच कृतिका ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर घर में सबको खुश कर दिया है। स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए कपल ने इंस्टाग्राम पर ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसके ओपनिंग फ्रेम में कृतिका को हाथ में पॉजिटिव रिजल्ट वाला प्रेग्नेंसी किट लिए देखा जा सकता है। जबकि साथ में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक नजर आ रही हैं।

इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, घर में खुशियां आने वाली हैं। हालांकि पोस्ट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि पायल या कृतिका में से कौन मां बनने वाली हैं। बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक पहले ही चार बच्चों के पिता हैं। उनके बेटे चिरायु और जुड़वा बच्चे अयान और तूबा पहली पत्नी पायल मलिक से हैं। वहीं एक बेटा जैद दूसरी पत्नी कृतिका मलिक से है।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पटियाला कोर्ट ने 2 मामलों में अरमान मलिक, पायल और कर्तिका मलिक को समन भेजे थे। उनपर कोर्ट में धार्मिक भावनाएं भड़काने और एक से अधिक शादियां करने के आरोप में 2 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। उनके खिलाफ पटियाला के एडवोकेट देवेंद्र राजपूत ने अदालत में याचिका दायर की है।

Related posts

2 शादियों को लेकर बुरे फंसे यूट्यूबर अरमान मालिक, पटियाला कोर्ट ने किया तलब

लैंड पूलिंग निति को लेकर पंजाब सरकार का U टर्न, CM मान ने संबंधित फाइल पर किए हस्ताक्षर

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फिर हुई Firing, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी