”ऑपरेशन महादेव” के तहत पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों को सेना ने मार गिराया

दोआबा न्यूजलाइन

देश : भारतीय सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। ”ऑपरेशन महादेव” के तहत पहलगाम आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और आरोपियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के बाद शुरू की गई। यह आंतकी कई दिन पहले ही सेना के रडार में आ गए थे। आंतकियो ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में हरवान के पास लिडवास के जंगली इलाके में अपना डेरा बना रखा था। जहां भारतीय सुरक्षा बल और आंतकियो में मुठभेड़ हुई। इस दौरान भारतीय सेना ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों को गोलियों से भून दिया। मुख्य लश्कर कमांडर सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा इस हमले का षड्यंत्रकारी और उसे अंजाम देने वाला था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। मूसा पिछले साल श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण में शामिल 7 लोगों की हत्या में भी शामिल था।

बताया गया है कि 18 जुलाई को खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास एक इलाके में एक संदिग्ध कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट किया और ऑपरेशन महादेव शुरू कर दिया। जवानों को सूत्रों के हवाले से जल्द ही जवानों ने इलाके की तलाशी शुरू कर दी क्योंकि इंटरसेप्ट से पता चला कि जिस संचार उपकरण से सिग्नल आया था, उसके यूजर का 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले से कुछ संबंध था।

Related posts

आईफोन लवर्स के लिए Good News, भारत में आज से स्टोर्स पर उपलब्ध होगा I-Phone 17

भारतीय रेलवे में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान

देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा, प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर डूबा