दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आज बाढ़ की प्राकृतिक आपदा पर मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब को वित्तीय सहायता न देने के लिए केंद्र सरकार की सख्त आलोचना की।
सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज जब पूरा राज्य भयानक बाढ़ की मार झेल रहा है, केंद्र ने इस संकट की घड़ी में पंजाब की सहायता के लिए अब तक किसी विशेष राहत पैकेज का ऐलान नहीं किया।
मोहिंदर भगत ने केंद्र की उदासीनता को ‘दुर्भाग्यपूर्ण ’ करार देते हुए कहा कि केंद्र ने उस तबाही के प्रति आंखें मूंद ली है, जिसके कारण संपत्ति एवं जानों का भारी नुक्सान हुआ है। इस मौके पर उनके साथ जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह और सीनियर ‘आप’ नेता नितिन कोहली, दिनेश ढल्ल एवं राजविंदर कौर थियाड़ा भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रभावितों को राहत प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि पूरा मंत्रिमंडल, विधायक और पार्टी नेता व्यक्तिगत तौर पर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके राहत कार्यों की निगरानी एवं लोगों की मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में व्यापक बचाव कार्यों के साथ-साथ राहत कैंप पहले ही कार्यशील हैं।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि घबराने की ज़रूरत नहीं है ,पंजाब इस आपदा से उभर आएगा। बस इस संकट की घडी में होंसला बनाये रखें।