दोआबा न्यूजलाईन
नई दिल्ली : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए मची भगदड़ ने 15 लोगों की जान ले ली। भगदड़ में हुई मौतों की पुष्टि अस्पताल ने की है। अस्पताल के मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 15 मृतक लोगों में 10 महिलाएं 3 बच्चे और 2 पुरष हैं। रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और यात्रियों ने एक – दूसरे को धक्का दे दिया जिसके कारण वह एक – दूसरे पर चढ़ गए। उन्होने ने बताया कि लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया , लेकिन उन्होंने मौतों की पुस्टि नहीं की। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि स्थिति निंयत्रण में है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
एलजी ने भी संवेदना प्रकट की ,बाद में टवीट एडिट किया
एलजी ने पहले श्रद्धांजलि दी , फिर एक घंटे में ही अपना टवीट बदला। एलजी वीके सक्सेना ने रात 11:55 पर ट्वीट किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस दुखद घटना पर मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है , फिर 12:24 पर अपने टवीट को एडिट करते हुए लिखा , नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। इस स्थिति को संभालने के लिए मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की गई है। इसमें से मौतों और संवेदना जताने वाली बात हटा दी गई है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने 12:56 मिनट पर टवीट किया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से दुखी हूं मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ है जिन्होंने अपने प्रिय जनों को खो दिया है मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हों।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
दूसरी तरफ वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अनोउसमेंट की गई कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली गाड़ी अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही है। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि दोनों तरफ से इतनी भगदड़ मच गई कि लोगों को ट्रैन में चढ़ने के लिए जगह नहीं मिल रही थीं। जिनके टिकट कन्फर्म थे उनको भी चढ़ने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। वहां पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई नहीं था। दो ट्रेनें पहले से ही लेट चल रही थीं और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। स्टेशन पर इतनी ज्यादा भीड़ हमने अपनी जिंदगी में पहली बार देखी।