प्रेग्नेंसी एलान के बाद पहली बार स्पॉट हुए सिद्धार्थ-कियारा, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा ग्लो

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड का क्यूट कपल सिद्धार्त मल्होत्रा और कियारा अडवाणी बहुत जल्द अपने फैंस को गुडन्यूज देने वाले है। कपल ने हाल ही में प्रेगनेंसी का एलान कर फैंस को ख़ुशी का बड़ा मौका दिया था। इस बाबत कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया। इस पोस्ट में कपल ने कहा था की उनकी लाइफ का सबसे बड़ा तोहफा बहुत जल्द आ रहा है। अब कपल के फैंस को बड़ी गुडन्यूज़ का इंतज़ार है। इस बीच प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार कपल को स्पॉट किया गया है। सिद्धार्त और कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट से कपल का वीडियो वॉयरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सिड-कियारा को देख उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं।

सिड-कियारा के वीडियो पर एक फैन का कहना है ‘बेस्ट कपल ‘ वही दूसरे फैन का कहना है की ‘बेबी मल्होत्रा के आने का इंतज़ार नहीं कर प् रहा हु’ सिड – कियारा के वायरल वीडियो के कमेंट बॉक्स में कपल के लिए रेड हार्ट इमोजी की झड़ी लग चुकी है। बता दें, सिड-कियारा ने साल 2023 में शादी रचाई थी और अब कपल मौजूदा साल में अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहा है।

Related posts

सेलेब्रेटी मास्टर सेफ के विनर बने “अनुपमा” के अनुज, मास्टर सेफ की ट्रॉफी के साथ जीते 20 लाख रुपए

क्या सनी देओल ने जाट स्क्रीनिंग के दौरान उर्वशी रौतेला को किया नजरअंदाज?

पंजाबी सूफी गायक और लोकसभा सांसद हंसराज की पत्नी की अंतिम अरदास, CM मान सहित कई बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंची