नगर निगम के टेंडरों में गड़बड़ घोटाला : राजिंदर बेरी

Jalandhar News : अपने चहेते ठेकेदारों को टेंडर 2 फीसदी पर दिया जा रहा है और जिन ठेकेदारों को टेंडर प्रतियोगिता में दिया जा रहा है , उनको 35 फीसदी पर काम दिया जा रहा है। यह कहना है जालंधर शहरी कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी का।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के प्रतिनिधियों के खास ठेकेदार हैं या इन नेताओं ने अपने खास लोगों की कंपनियां बनाई हैं ,उन्हें 2 फीसदी पर काम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घोटाला किस स्तर पर चल रहा है ,इस पर नगर निगम में बैठे अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। राजिंदर बेरी ने कहा कि सत्तादारी पार्टी के नेताओं द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को 2 फीसदी पर काम देकर नगर निगम में बहुत बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है, और जो ठेकेदार कई सालों से प्रतिसपर्धा में काम कर रहे हैं, उन्हें रत्ती भर काम दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज हमने चेतावनी दी है। इसकी उच्च सतरिये जांच होनी चाहिए। अगर फिर भी इसकी जांच नहीं करबाई गई तो हम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मिलेंगें। फिर भी हमारी सुनबाई नहीं हुई तो फिर हम कोर्ट का रुख करेंगें।

इस मौके पर पवन कुमार, परमजोत सिंह शेरी चड्ढा, डॉ. जसलीन सेठी, मनदीप जस्सल, मनोज कुमार मनु बारिंग, मंगा सिंह मुधर, सुनील दकोहा, जगजीत जीता, जतिंदर जोनी, सुनील शर्मा, रवि बागा, विक्रम शर्मा, गुलशन मिदा, रोहन चड्ढा, आदेश मागो, विक्की आबादपुरा, आलम, रविंदर लाडी, सुधीर घुग्गी, नंद लाल, प्रेम नाथ दकोहा, मुनिपा, लक्की, मुनीष पाहवा आदि मौजूद थे।

Related posts

जिला कांग्रेस शहरी ने पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Daily Horoscope : आज सोमवार के दिन जानें किन राशियों पर बनी रहेगी भोलेनाथ की कृपा, पढ़ें राशिफल

पंजाब के CM भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल का आज होने वाला जालंधर दौरा रद्द, पढें खबर…