किसानों के हक में आई शिअद, 5 नवंबर को राज्य भर में किया जाएगा प्रदर्शन

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब में धान खरीद और डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों के हक़ में अब शिरोमणि अकाली दल आगे आई है। इसी कड़ी में 5 नवंबर को शिअद द्वारा पूरे राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा।

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के आदेश दिए हैं। भूंदड़ ने आगे कहा- इससे सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की जाएगी। पंजाब में धान की खरीद न होने से पूरे पंजाब के किसानों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पंजाब भर में किसान अपना माल बेचने के लिए लगातार 15-20 दिन से मंडियों में बैठे हैं, लेकिन न तो खरीद हो रही है और न ही उठान की व्यवस्था ठीक से हो रही है।

वहीं कोर कमेटी के सदस्य डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि 5 नवंबर को सुबह 11 बजे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे और विधानसभा क्षेत्रवार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक

श्री बाबा नंद जी के बरसी समागम पर 24-28 अगस्त के बीच श्री नानकसर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, देखें List…

बड़ी खबर: पंजाब प्रधान जाखड़ गिरफ्तार, विरोध में BJP वर्कर्स और पुलिस में हुई धक्कामुक्की