विवादों में घिरे पंजाबी गायक बब्बू मान, हिंदू संगठन ने गायक के खिलाफ की बेअदबी की शिकायत

दोआबा न्यूज़लाइन

लुधियाना/मनोरंजन: फेमस पंजाबी गायक बब्बू मान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ऊना में बीते दिनों हुए मां चिंतपूर्णी महोत्सव में पंजाबी सिंगर द्वारा शो में बेअदबी के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि यह आरोप सिंगर बाबू मान पर लुधियाना के के हिंदू संगठनों ने लगाए हैं। इस संबंध में संगठन डीसी दफ्तर में शिकायत देने पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि हिन्दू संगठनों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा 15 और 16 नवंबर को ऊना में आयोजित चिंतपूर्णी महोत्सव में माता चिंतपूर्णी से लाई गई ज्योति स्थापित होने और पूरा मंच दरबार जैसा सजाया गया था, लेकिन उसी मंच पर हुल्लड़बाजी और अभद्र गानों पर बेटियों को नचाया गया। दरबार का मंच तैयार होने के सिंगर बावजूद बब्बू मान ने अभद्र , शराब और हथियारों को बढ़ावा देने वाले गीत गाए, जिससे हिन्दू संगठनों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है।

शिकायतकर्ता हिन्दू संगठन के लोगों का कहना है कि कार्यक्रम में न तो भजन गाए गए और न ही धार्मिक माहौल रखा गया, बल्कि मंच पर बेटियों को अभद्र गानों पर नचाया गया। इस शिकायत में जय मां लंगर सेवा समिति और डेरा मस्सा भाई पड़ेन ने प्रशासन से बब्बू मान व कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

कॉमेडियन भारती के घर फिर गुंजी किलकारियां, दूसरे बेटे के माता-पिता बने भारती-हर्ष

कलयुगी पिता , शक की वजह से तीन साल के बच्चे को पटरी पर फेंका

लुधियाना से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 2 करीबी गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस