पंजाबी अदाकारा निर्मल ऋषि पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित

राष्ट्रपति मुर्म ने निर्मल ऋषि को कला के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए किया सम्मानित

दोआबा न्यूज़लाईन (मनोरंजन/पंजाब)

पंजाब: पंजाबी एक्ट्रेस निर्मल ऋषि को कला क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों की वजह से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने नई दिल्ली में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। निर्मला ऋषि एक सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हैं और पंजाबी रंगमंच एवं फिल्मों में उनके योगदान के लिए उन्‍हें जाना जाता है। उन्होंने कई लोकप्रिय नाटकों में भी भूमिका निभाई है। अगर बात करें पंजाबी एवं हिंदी सिनेमा की तो वहां भी उन्होंने क्रांतिकारी भूमिकाएं अदा की हैं।

एक्ट्रेस ने पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के साहित्य विभाग की लोकधारा परियोजना के लिए भी स्वैच्छिक फीड दिया है। अंग्रेज, निक्का जैलदार जैसी फिल्मों ने उनको एक नई पहचान दी। जिसके बाद साल 2012 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवार्ड भी मिल चुका है l फिल्मों की बात की जाए तो निर्मल ऋषि ने 60 के करीब फिल्मों में काम किया है पंजाबी फिल्मों में अगर निर्मल ऋषि का किरदार ना दिखे तो फिल्म अधूरी दिखाई देती है।

बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस निर्मल ऋषि विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं, जिनमें भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार, पंजाबी रंगमंच में योगदान के लिए पंजाब भाषा विभाग द्वारा पुरस्कार, पंजाबी रंगमंच में योगदान के लिए पंजाब कला परिषद पुरस्कार, कैलगरी सिख एसोसिएशन अल्बर्टा कनाडा, टोरंटो द्वारा “दुखदे कलीरे” के निर्देशन और उसमें भूमिका के लिए उन्हें सम्मान शामिल है। कनाडा के संसद सदस्य ने उन्हें प्रतिष्ठित कनाडा फ्लैग से सम्मानित किया था। उन्हें सहायक भूमिका के लिए पीटीसी चैनल का फिल्म पुरस्कार भी प्रदान किया जा चुका है।

Related posts

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी जल्द पॉलीवुड में करेंगे एंट्री

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम