“युद्ध नशे विरुद्ध” मुहिम के तहत वार्ड नंबर 25 ऋषि नगर में अहम बैठक का हुआ आयोजन, इलाकानिवासियों को किया जागरूक

दोआबा न्यूज़ लाइन

युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत आज वार्ड नंबर 25 ऋषि नगर, भगवान वाल्मीकि मंदिर कम्युनिटी हाल में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी इलाकानिवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता वार्ड इंचार्ज, कार्तिक सहोता, साहिल गिल और सभी साथियों ने की।

इस दौरान लोगों को नशों के खिलाफ जागरूक करते हुए जालंधर सेंट्रल क्षेत्र की प्रशासन की टीम, सीनियर डिप्टी मेयर सरदार बलवीर बिट्टू , नशा मुक्ति इंचार्ज अतिन अग्निहोत्री, एसएचओ डिवीजन नं 3 अनिल कुमार सहित राजीव ऋषि, कार्तिक सहोता ने वार्ड निवासियों को नशों के खिलाफ जागरूक किया। सभी वार्ड निवासियों ने नशा रूपी जहर को जड़ से खत्म करने की शपथ ली।

आगे उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए समाज को जागरूक करना जरूरी है। नशे के व्यापार के नेटवर्क को ध्वस्त करना जरूरी है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन को तालमेल के साथ काम करना होगा, ताकि यह जंग हम जीत सके।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें