थाना गोराया की पुलिस ने PO को किया काबू

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर ; जालंधर देहाती थाना गोराया की पुलिस ने पीओ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसएसपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 24.06.2024 को सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार मुख्य अफसर थाना गोराया जिला जालंधर देहाती की पुलिस पार्टी नरेश कुमार चौकी दुसांझ कलां थाना गोराया जिला जालंधर ने मुकदमा नंबर 18 दिनांक 23-01-2021 अधीन 323, 342 506 148 149 थाना गोराया दोषी रमनदीप सिंह को माननीय अदालत गुरु मेहताब सिंह फिलौर अदालत की ओर से 20- 4 2024 को जेर धारा 299 ज:फ़ अधीन पीओ घोषित किया गया था। उकत आरोपी को लेकर पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

DC ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने को कहा