PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों के Axiom 4 Mission की सफल लॉन्चिंग का किया स्वागत

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत, हंगरी, पोलैंड और अमरीका के अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरिक्ष मिशन की सफल लॉन्चिंग का स्वागत किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भी अपनी शुभकामनाएं दीं।

PM की “X” पर Tweet

उन्होंने बताया कि शुभांशु शुक्‍ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर लिखा, “हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमरीका के अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरिक्ष मिशन के सफल लॉन्च का स्वागत करते हैं।

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं। वे अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की इच्छाओं, आशाओं और आकांक्षाओं के साथ इस अभियान पर हैं।

उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं!”

Related posts

PM मोदी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Breaking News: दिल्ली के 3 कोर्ट और 2 CRPF स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर राजधानी

PM मोदी ने प्रखर कवि और विचारक आंदे श्री के निधन पर जताया शोक, ‘X’ पर शेयर की पोस्ट