PM मोदी ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को X पर पोस्ट कर दी बधाई

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों (डॉक्टरों) को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा, “हमारे डॉक्टरों ने अपनी निपुणता और परिश्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई है। करुणा की उनकी भावना भी उतनी ही उल्लेखनीय है।” प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर सभी डॉक्टर्स को बधाई दी।

PM मोदी की X पर पोस्ट

“#डॉक्टर्सडे पर सभी मेहनती डॉक्टरों को शुभकामनाएं। हमारे डॉक्टरों ने अपनी निपुणता और परिश्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई है। करुणा की उनकी भावना भी उतनी ही उल्लेखनीय है। वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं। देश के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में उनका योगदान वास्तव में असाधारण है।”

Related posts

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक

बड़ी खबर: पंजाब प्रधान जाखड़ गिरफ्तार, विरोध में BJP वर्कर्स और पुलिस में हुई धक्कामुक्की

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाने को लेकर कैबिनेट मंत्री भगत ने BJP पर साधा निशाना