PM मोदी ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को X पर पोस्ट कर दी बधाई

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों (डॉक्टरों) को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा, “हमारे डॉक्टरों ने अपनी निपुणता और परिश्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई है। करुणा की उनकी भावना भी उतनी ही उल्लेखनीय है।” प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर सभी डॉक्टर्स को बधाई दी।

PM मोदी की X पर पोस्ट

“#डॉक्टर्सडे पर सभी मेहनती डॉक्टरों को शुभकामनाएं। हमारे डॉक्टरों ने अपनी निपुणता और परिश्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई है। करुणा की उनकी भावना भी उतनी ही उल्लेखनीय है। वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं। देश के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में उनका योगदान वास्तव में असाधारण है।”

Related posts

संजीव अरोड़ा की भगवंत मान मंत्रिमंडल में Entry, राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने दिलाई शपथ

बारिश से प्रदेश में भारी तबाही, CM सुक्खू ने प्रदेश में कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Breaking News : मोहाली से पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल गिरफ्तार, अकाली नेता मजीठिया की मोहाली कोर्ट में आज है पेशी