मानव सहयोग स्कूल की छात्रा निहारिका ने रियलिटी शो के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा निहारिका ने “डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ पंजाब” द्वारा आयोजित तथा “7X पंजाबी टीवी चैनल” पर प्रसारित होने वाले मल्टी टैलेंट टीवी रियलिटी शो “उड़ान–ए–फनकारज” के सेमीफाइनल दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।

निहारिका ने अपने आत्मविश्वास, मेहनत और कलात्मक प्रतिभा के बल पर जजों एवं समस्त दर्शकों का दिल जीत लिया। उसकी इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय का नाम रोशन हुआ है, बल्कि वह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति, स्कूल की प्रिंसिपल सपना कुमार शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा निहारिका को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी गई तथा फाइनल राउंड के लिए उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

Related posts

जालंधर के पटेल अस्पताल ने हासिल किया डिजिटल NABH मान्यता – प्लेटिनम स्टैंडर्ड

जालंधर की टूल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 3 की मौत, 9 घायल

मैक चॉइस, धोगरी में भयानक हादसा: 3 श्रमिकों की मौत