पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पहुंची NIA की टीम, हमले में विदेशी लिंक भी जुड़े

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर : पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक मामले में नई अपडेट सामने आई है, जहां इस केस में एन.आई.ए. की एंट्री को गई है। लगातार कालिया के घर पर NIA टीम पहुंच रही है, इसी कड़ी में आज फिर से NIA की टीम जालंधर में पहुंची। टीम ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया।

बता दें कि उक्त ब्लास्ट मामले की आई.एस.आई. आतंकी हैप्पी पासिया द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद अब इस मामले की जांच एन.आई.ए. टीम कर रही है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से सारी फीडबैक व क्राइम सीन के बारे में ब्योरा लिया गया। इस हमले में विदेशी लिंक भी सामने आये है।

Related posts

APJ इंस्टीट्यूट एंड टेक्निकल कैंपस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चेयरपर्सन सुषमा बर्लिया का जन्मदिवस

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित आज जालंधर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन

लुधियाना में एक और कबड्‌डी खिलाडी की गोली मरकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम