दिल्ली कूच को लेकर किसान तैयार, पुलिस ने बढ़ाई बैरिकेडिंग,

दोआबा न्यूजलाईन


मानसा में पुलिस-किसानों की हुई झड़प

नई दिल्ली : हरियाणा और पंजाब में किसानों को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जहां एक तरफ हरियाणा पुलिस के इनकार के बावजूद भी शंभू बॉर्डर से किसान कल (6 दिसंबर) को दिल्ली कूच करने के लिए अड़े हुए है। इसी को देखते हुए पुलिस ने अंबाला की तरफ बैरिकेडिंग बढ़ानी शुरू कर दी है। इसी बीच मानसा में किसानों की पुलिस से झड़प हो गई।

किसान यहां गुजरात-जम्मू पाइपलाइन बिछाने का विरोध कर रहे थे। रात 1 बजे हुए टकराव में किसान और पंजाब पुलिस के 3 SHO घायल हो गए। किसान यहां कम मुआवजा मिलने से नाराज हैं। किसानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली के लिए शंभू बॉर्डर से ही कूच किया जाएगा। खनौरी बॉर्डर पर उनका अनशनजारी रहेगा। वहां से किसान हरियाणा में एंट्री नहीं करेंगे।

वहीं दूसरी और हरियाणा प्रशासन ने भी किसानों से अपील की है कि प्रदर्शन और पैदल कूच पर दोबारा विचार करें। दिल्ली पुलिस से मंजूरी के बाद ही जाएं अन्यथा इसे रद्द कर दें।

Related posts

CBSE ने घोषित किए 12th के परीक्षा परिणाम, 88.39% स्टूडेंट हुए पास

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आई राहत भरी खबर, दोनों देशों ने किया सीजफायर का ऐलान

भारत-पाक तनाव के बीच विदेश और रक्षा मंत्रालय की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस