मानसा: बर्तन स्टोर में लगी आग: लाखों का सामान जलकर राख

दोआबा न्यूज़लाईन

मानसा: पंजाब के मानसा से सुबह एक भयानक आगजनी की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मानसा में एक बर्तन स्टोर में तड़के सुबह 4 बजे के करीब भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग की सूचना पुलिस ने फिर दुकान मालिक सतपाल को दी। घटना मानसा के गुरुद्वारा चौक स्थित बालाजी बर्तन स्टोर की है।

वहीं मौके पर दमकल विभाग की टीमों ने पहुंच कर मोहल्ला निवासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। घटना की जानकारी देते हुए दुकान मालिक सतपाल ने बताया कि जब वे दुकान पर पहुंचे, तो पूरी दुकान आग की चपेट में थी। आग की चपेट में आने से दुकान में रखे बर्तन और अन्य सामान जलकर राख हो गए। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related posts

पंजाब के संगरूर पहुंचे केजरीवाल, कांग्रेस-अकाली दल और BJP ने सब किया बर्बाद

फिरोजपुर मंडल द्वारा नसराला रेलवे स्टेशन पर विकसित किया गया ऑटोमोबाइल हैंडलिंग टर्मिनल

फिरोजपुर मंडल के कई स्टेशन इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली से हुए लैस