लुधियाना उप चुनाव: अकाली दल ने वेस्ट से ऐलाना अपना उम्मीदवार

दोआबा न्यूजलाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में जल्द उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद अब शिरोमणि अकाली दल ने भी लुधियाना वेस्ट से अपना उम्मीदवार मैदान में उतर दिया है। अकाली दल ने लुधियाना पश्चिमी सीट पर एडवोकेट परोपकार सिंह घुम्मण को उम्मीदवार घोषित कर उनपर भरोसा जताया है। यह घोषणा पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने की है।उम्मीदवार का ऐलान करते हुए सुखबीर बदल ने कहा कि इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पांच सदस्यीय तालमेल कमेटी का भी गठन किया गया है।

बताते चलें कि उप चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी राज्यसभा सदस्य और प्रसिद्ध उद्योगपति संजीव अरोड़ा को मैदान में उतार चुकी है, जबकि कांग्रेस ने अपने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू पर भी विश्वास जताया है। आशू लुधियाना पश्चिमी से पार्टी के प्रत्याशी होंगे। जबकि अभी भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

Related posts

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक

बड़ी खबर: पंजाब प्रधान जाखड़ गिरफ्तार, विरोध में BJP वर्कर्स और पुलिस में हुई धक्कामुक्की

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाने को लेकर कैबिनेट मंत्री भगत ने BJP पर साधा निशाना