लुधियाना उप चुनाव: अकाली दल ने वेस्ट से ऐलाना अपना उम्मीदवार

दोआबा न्यूजलाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में जल्द उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद अब शिरोमणि अकाली दल ने भी लुधियाना वेस्ट से अपना उम्मीदवार मैदान में उतर दिया है। अकाली दल ने लुधियाना पश्चिमी सीट पर एडवोकेट परोपकार सिंह घुम्मण को उम्मीदवार घोषित कर उनपर भरोसा जताया है। यह घोषणा पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने की है।उम्मीदवार का ऐलान करते हुए सुखबीर बदल ने कहा कि इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पांच सदस्यीय तालमेल कमेटी का भी गठन किया गया है।

बताते चलें कि उप चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी राज्यसभा सदस्य और प्रसिद्ध उद्योगपति संजीव अरोड़ा को मैदान में उतार चुकी है, जबकि कांग्रेस ने अपने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू पर भी विश्वास जताया है। आशू लुधियाना पश्चिमी से पार्टी के प्रत्याशी होंगे। जबकि अभी भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

Related posts

जालंधर नाबालिग बच्ची हत्या केस : अंतिम अरदास पर पंजाब सरकार ने मां के लिए किया सरकारी नौकरी का ऐलान

पंजाब के इस जिले के मेयर ने पद ने दिया इस्तीफा, जाने वजह

PM मोदी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि